01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन श्री प्रवीण कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में चलाये जा रहे वांछित / वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत आज दिनांक 07.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना पढुआ श्री हरिकेश राय के कुशल मार्ग दर्शन में थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं 172/2024 धारा 328,392 भादवि थाना पढुआ जनपद खीरी में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. खलील पुत्र इस्माइल निवासी कस्बा रकेहटी थाना निघासन जनपद खीरी को गौरिया मोड से समय 07.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक

गिरफ्तार 01 नफर वांछित अभियुक्त
रिपोर्ट सुनील कुमार मौर्य
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन श्री प्रवीण कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में चलाये जा रहे वांछित / वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत आज दिनांक 07.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना पढुआ श्री हरिकेश राय के कुशल मार्ग दर्शन में थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं 172/2024 धारा 328,392 भादवि थाना पढुआ जनपद खीरी में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. खलील पुत्र इस्माइल निवासी कस्बा रकेहटी थाना निघासन जनपद खीरी को गौरिया मोड से समय 07.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त –*
1. खलील पुत्र इस्माइल निवासी कस्बा रकेहटी थाना निघासन जनपद खीरी ।
*अभि0 को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1.उ0नि0 गौरव सिंह चौकी प्रभारी ढखेरवा थाना पढुआ खीरी
2.हे0का0 नरेश गंगवार थाना पढुआ खीरी
3.हे0का0 वीरप्रताप थाना पढुआ खीरी
(हरिकेश राय)
प्रभारी निरीक्षक