थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.09.2024 को एक नफर वारण्टी अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ टोनी पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी खैरटिया थाना तिकुनियाँ जनपद खीरी उम्र करीब 35 वर्ष संबन्धित मा0 न्यायालय न्यायिक जिला मजिस्ट्रेट लखीमपुर खीरी से सम्बन्धित (1) .st no. 239/18 मु0सं0 364/17 सरकार बनाम प्रीतम सिह धारा 379/411/413/419/420 थाना नीमगांव पेशी 26.09.2024 (2) ST NO. 208/18 मु0स 0 66/18 सरकार बनाम किन्जर सिंह धारा 411/411/413/414/419/420//407 कोतवाली पेशी 03/10/24 + 82 सीआरपीसी का नोटिस (3.) ST NO. 212/18 मु0सं0 65/18 किन्जर सिंह धारा 147/147/307/149 भादवि कोतवाली पेशी दिनांक 03.10.2024 +82 सीआरपीसी नोटिस (4.) ST NO. 214/18 मु0सं0 68/18 सरकार बनामजसवंत सिंह उर्फ टोनी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली पेशी 03/10/24+82 सीआरपीसी नोटिस को समय 08.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिन्हें थाना हाजा दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 01.09.2024*
थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.09.2024 को एक नफर वारण्टी अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ टोनी पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी खैरटिया थाना तिकुनियाँ जनपद खीरी उम्र करीब 35 वर्ष संबन्धित मा0 न्यायालय न्यायिक जिला मजिस्ट्रेट लखीमपुर खीरी से सम्बन्धित (1) .st no. 239/18 मु0सं0 364/17 सरकार बनाम प्रीतम सिह धारा 379/411/413/419/420 थाना नीमगांव पेशी 26.09.2024 (2) ST NO. 208/18 मु0स 0 66/18 सरकार बनाम किन्जर सिंह धारा 411/411/413/414/419/420//407 कोतवाली पेशी 03/10/24 + 82 सीआरपीसी का नोटिस (3.) ST NO. 212/18 मु0सं0 65/18 किन्जर सिंह धारा 147/147/307/149 भादवि कोतवाली पेशी दिनांक 03.10.2024 +82 सीआरपीसी नोटिस (4.) ST NO. 214/18 मु0सं0 68/18 सरकार बनामजसवंत सिंह उर्फ टोनी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली पेशी 03/10/24+82 सीआरपीसी नोटिस को समय 08.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिन्हें थाना हाजा दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –*
जसवन्त सिंह उर्फ टोनी पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी खैरटिया थाना तिकुनियाँ जनपद खीरी
*आपराधिक इतिहास वारंटी जसवन्त सिंह उर्फ टोनी उपरोक्त –*
1. मु0अ0सं0 93/20 धारा 392 भादवि थाना तिकुनियां जनपद खीरी
2. मु0अ0सं0115/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना तिकुनियां जनपद खीरी
3. मु0अ0सं0364/17 धारा 379/411 भादवि कोतवाली सदर जनपद खीरी
3. मु0अ0सं068/18 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 कोतवाली सदर जनपद खीरी
4. मु0अ0सं066/18 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि कोतवाली सदर जनपद खीरी
5. मु0अ0सं0325/18 धारा 2/3 यू0पी0 गैगंस्टर अधि0 कोतवाली सदर जनपद खीरी
6. मु0अ0सं030/18 धारा 379/411 भादवि थाना निघासन जनपद खीरी
7. मु0अ0सं0364/17 धारा 379/411 भादवि थाना नीमगाँव जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.उ0नि0 आकाश भाटी कोतवाली तिकुनियाँ जनपद खीरी
2.का0 विवेक कुमार कोतवाली तिकुनियाँ जनपद खीरी