जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार,जिनसे कुल 2410 रूपये बरामद, अभियोग पंजीकृत
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी

प्रेस नोट दिनांक 13.02.2024
थाना पढुआ,जनपद खीरी
जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार,जिनसे कुल 2410 रूपये बरामद, अभियोग पंजीकृत
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व जुआ पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पढुआ के कुशल मार्गदर्शन में पढुआ पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्त 1. मोर्हरम पुत्र निजामुददीन निवासी पठाननपुरवा थाना पढुआ जनपद खीरी उम्र करीब 35 वर्ष 2. नाम समीम पुत्र मकबुल निवासी पठाननपुरवा थाना पढुआ खीरी उम्र करीब 26 3. असलम पुत्र बडकन निवासी पठाननपुरवा थाना पढुआ खीरी उम्र करीब 30 वर्ष को जुआ खेलते हुए दिनांक 13/02/2024 समय 14.15 बजे, गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त की जामा तलाशी से 52 अदद ताश के पत्ते व 2100 रूपये माल फड़ से तथा जामा तलाशी से 310/- रूपये बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण ग्राम पठाननपुरवा के ईदगाह के पास कब्रिस्तान मे जुआ खेल रहे थे सभी अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 54/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण से बरामदगी विवरण–
52 अदद ताश के पत्ते व 2100 रूपये माल फड़ से तथा जामा तलाशी से 310/- रूपये बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी पढुआ थाना पढुआ खीरी
2. हे0का0 अरुण कुमार गिरी थाना पढुआ खीरी
3. हे0का0 मो0 अली थाना पढुआ खीरी
4. का0 योगेन्द्र कुमार थाना पढुआ खीरी
(हरिकेश राय)
प्रभारी निरीक्षक
थाना पढुआ जिला खीरी