थाना मझगई पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों को ताश के पत्ते व कुल 2350/- रुपये बरामद करके गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15.11.2023 को थाना मझगई पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 2350/- रुपये बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मझगई पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण -* 1. जगतपाल पुत्र स्व0 मूलचन्द नि0 मझगई जनपद खीरी 2. अमित कुमार पुत्र स्व0 मुल्ले नि0 ग्राम गंगापुरवा थाना मझगई जनपद खीरी 3. मोहित पुत्र कैलाश राना नि0 लोकनपुरवा थाना मझगई जनपद खीरी 4. वृजमोहन पुत्र दौलतराम नि0 लोकनपुरवा थाना मझगई जनपद खीरी

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 15.11.2023*
थाना मझगई पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों को ताश के पत्ते व कुल 2350/- रुपये बरामद करके गिरफ्तार किया गया
*अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15.11.2023 को थाना मझगई पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 2350/- रुपये बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मझगई पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण -*
1. जगतपाल पुत्र स्व0 मूलचन्द नि0 मझगई जनपद खीरी
2. अमित कुमार पुत्र स्व0 मुल्ले नि0 ग्राम गंगापुरवा थाना मझगई जनपद खीरी
3. मोहित पुत्र कैलाश राना नि0 लोकनपुरवा थाना मझगई जनपद खीरी
4. वृजमोहन पुत्र दौलतराम नि0 लोकनपुरवा थाना मझगई जनपद खीरी
*बरामदगी विवरण–*
52 अदद ताश के पत्ते व 2350/- रुपये
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.उ0नि0 दिलीप कुमार राय
2.का0 कमल कुमार
3.का0 सुभाष चन्द
4. का0 रामदयाल