उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी

थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा भिन्न – भिन्न स्थानों से 05 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर

थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार मौर्य

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा भिन्न – भिन्न स्थानों से 05 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. श्रवण कुमार गोड़िया निवासी ग्राम तेतारपुर पश्चिम थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी संबंधित मु0नं0 957/08 धारा 147,148,302,201 भादवि0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, लखीमपुर खीरी तारीख पेशी 02.09.2024 ।

2. सन्तराम पुत्र बाबूराम पासी निवासी औघटा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी सम्बन्धित मु0नं0 2782/14 धारा 498ए व ¾ डीपी एक्ट, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, लखीमपुर खीरी तारीख पेशी 23.08.2024 ।

3. गुफरान पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम घोसियाना मजरा पयाग थाना फूलबेहड़ जनद खीरी संबंधित मु0नं0 5066-23 धारा 307,427,506 भादवि0, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, लखीमपुर खीरी तारीख पेशी 10.09.2024 ।

4. इरफान पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम घोसियाना मजरा पयाग थाना फूलबेहड़ जनद खीरी संबंधित मु0नं0 5066-23 धारा 506,504 भादवि0, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, लखीमपुर खीरी तारीख पेशी 10.09.2024 ।

5. उस्मान पुत्र जाबिर निवासी ग्राम घोसियाना मजरा पयाग थाना फूलबेहड़ जनद खीरी संबंधित मु0नं0 5066-23 धारा 506,504 भादवि0, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, लखीमपुर खीरी तारीख पेशी 10.09.2024 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 श्री शुभम कुमार, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।हे0का0 महेश कुमार, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी । का0 गुरमुख ढाका, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी । का0 सतेन्द्र सिंह, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।का0 सुनील कुमार, थाना फूलेबहड़ जनपद खीरी ।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button