05 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना पढुआ के कुशल मार्गदर्शन में पढुआ पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण 1.भिल्लर पुत्र संकटा ग्राम पठाननपुरवा

प्रेस नोट दिनांक 21.03.2024
थाना पढुआ, जनपद खीरी
05 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना पढुआ के कुशल मार्गदर्शन में पढुआ पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण 1.भिल्लर पुत्र संकटा ग्राम पठाननपुरवा थाना पढुआ खीरी सम्बन्धित अ0सं0 70/11 धारा 401 भादवि थाना निघासन खीरी तारीख पेशी 10.04..2024 व अ0सं0 25/14 धारा 457/380/411 भादवि तारीख पेशी 25.04.2024 जो मा0 न्यायायालय द्वारा निर्गत है । 2.असलम पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम पठाननपुरवा थाना पढुआ खीरी सम्बन्धित अ0सं0 719/14 धारा 2बी(1)/3 यूपीजी एक्ट थाना निघासन खीरी तारीख पेशी 09.04.2024 व वाद संख्या 2226/18 धारा 399/402 भादवि तारीख पेशी 22.03.2024 जो मा0 न्यायायालय द्वारा निर्गत है । 3. चुन्ने पुत्र रघूवीर निवासी ग्राम दरेरी थाना पढुआ खीरी सम्बन्धित अ0सं0 60/11 धारा 60(2) आबकारी एक्ट थाना निघासन खीरी तारीख पेशी 23.04.2024 जो मा0 न्यायायालय द्वारा निर्गत है । 4.इसरार पुत्र ताजिर निवासी ग्राम पठाननपुरवा थाना पढुआ खीरी सम्बन्धित वाद संख्या 3116/10 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना निघास खीरी तारीख पेशी 23.03.2024 जो मा0 न्यायायालय द्वारा निर्गत है 5.गुल्ले पुत्र मल्ले निवासी ग्राम दरेरी थाना निघासन खीरी सम्बन्धित अपराध सं0 60/11 धारा 60(2) आवकारी अधिनियम थाना निघासन खीरी तारीख पेशी दिनांक 23.04.2024 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है । अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके घरो पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना पढुआ खीरी
2. हे0का0 मो0 अली थाना पढुआ खीरी
3. हे0का0 अरूण गिरी थाना पढुआ खीरी
4. का0 संजय कुमार थाना पढुआ खीरी
5. का0 कृष्ण कुमार थाना पढुआ खीरी
6. का0 अखिलेश कुमार थाना पढुआ खीरी
रिपोर्ट संपति मौर्य जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी