108 कुंडिया गायत्री महायज्ञ एवं 251 सामूहिक विवाह संस्कार
बम्हनपुर में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे 108 कुंडिया गायत्री महायज्ञ एवं 251 सामूहिक विवाह संस्कार के लिए रामाधीन इंटर कॉलेज के पास यज्ञ स्थान पर भूमि पूजन श्री रामखेलावन निषाद जी के द्वारा संपन्न कराया गया मातृ शक्तियों द्वारा विशाल शक्ति कलश यात्रा निकाली गई शक्ति कलश के स्वागत में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की कार्यक्रम में युग सृजन प्रांतीय मीडिया प्रभारी अनुराग मौर्य जी, विनोद सिंह, जगदीश राजपूत, हरि किशोर मौर्य , रामकुमार गुप्ता,

बम्हनपुर में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे
108 कुंडिया गायत्री महायज्ञ एवं 251 सामूहिक विवाह संस्कार
के लिए रामाधीन इंटर कॉलेज के पास यज्ञ स्थान पर भूमि पूजन श्री रामखेलावन निषाद जी के द्वारा संपन्न कराया गया मातृ शक्तियों द्वारा विशाल शक्ति कलश यात्रा निकाली गई शक्ति कलश के स्वागत में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की कार्यक्रम में युग सृजन प्रांतीय मीडिया प्रभारी अनुराग मौर्य , विनोद सिंह, जगदीश राजपूत, हरि किशोर मौर्य , रामकुमार गुप्ता, सी*पी मौर्य, श्री राम राठौर, ओमकार मौर्य, संतोष शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि मंच का संचालन कर रहे विवेक मौर्य , देशराज राठौर जी, विशेश्वर दयाल मौर्य, आशीष गुप्ता , विनय सरवन गुप्ता , रविंद्र यादव , राम बहादुर जायसवाल , अवध रामपाल, रामगोपाल मौर्य, सच्चिदानंद मौर्य मीडिया प्रभारी, रामगोपाल वर्मा समस्त गायत्री परिवार के तमाम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
अगर आप भी सोंच रहे है पुनिया के भागीदार बनें तो देर न करें और लगाएं अपना दसवां अंश पुनीय के कार्य में ।
आज ही संपर्क करें । टोली नायक देशराज जी से