120 किलोग्राम मांस बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 18.03.2023 को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक मारूति 800 कार से मांस बेचने जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते प्र0नि0 थाना निघासन श्री प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निघासन पुलिस बल द्वारा *03 अभियुक्त 1. आफाक

प्रेस नोट दिनांक 18.03.2023
कोतवाली निघासन, खीरी
120 किलोग्राम मांस बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 18.03.2023 को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक मारूति 800 कार से मांस बेचने जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते प्र0नि0 थाना निघासन श्री प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निघासन पुलिस बल द्वारा *03 अभियुक्त 1. आफाक पुत्र सज्जाक खाँ निवासी ग्राम बिनौरा थाना निघासन जिला खीरी 2. मेराजूद्दीन उर्फ लच्छू पुत्र सैय्यद हसन निवासी ग्राम लालपुर थाना निघासन जनपद खीरी 3. अलीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम लालपुर थाना निघासन जनपद खीरी* को समय 12:15pm बजे ग्राम टांडा पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। दौराने चेकिंग एक मारूति कार 800 जिसमें उपरोक्त अभियुक्त बैठे थे चालक आफाक ने डिग्गी खोलकर दिखाया डिग्गी में कपड़े की चादर में अलग-अलग बाँधकर पालिथीन में रखा हुआ 2 गठ्ठरों में करीब 120Kg स़ड़ा गला माँस रखा था जिससे अजीब तरह की सड़ने की दुर्गन्ध आ रही है। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी निघासन को सूचना देकर बुलाया गया मांस का नमूना परीक्षण लिया गया । हमराही कर्मचारीगण की मदद से मांस को निर्जन स्थान पर गढ्ढा खोदकर दबाया गया। अपराध में शामिल अभियुक्तगण से बरामद मारूति 800 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 32AP 3454 को अन्तर्गत धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज किया गया एवं उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 429 भा0दं0वि0 व धारा 11(क) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही कर जिला कारागार खीरी भेजा जा रहा है।
*पंजीकृत अभियोग विवरण-*
*1. मु0अ0सं0 167/23 धारा 429 भा0दं0वि0 व 11(क) पशु क्रूरता अधिनियम* बनाम 1. आफाक पुत्र सज्जाक खाँ निवासी ग्राम बिनौरा थाना निघासन जिला खीरी 2. मेराजुद्दीन उर्फ लच्छू पुत्र सैय्यद हसन निवासी ग्राम लालपुर थाना निघासन जनपद खीरी 3. अलीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम लालपुर थाना निघासन जनपद खीरीअभियुक्तगण से बरामदगी विवरण-120 किलोग्राम सड़ा गला मांस व एक अदद मारूति 800 कार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 राम गौरव थाना निघासन
2.का0 योगेश कुमार थाना निघासन
3.का0 मयंक कुमार थाना निघासन
4.का0 आशुतोष कुमार थाना निघासन