अधिवक्ता स्व श्री रसिक मोहन शुक्ला की 12वी पुण्य तिथि व समिति NGO का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया
लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र पंचायत ढखेरवा नानकार बिछुली में समिति के क्षेत्रीय कार्यालय पर विद्वान अधिवक्ता स्व श्री रसिक मोहन शुक्ला की 12वी पुण्य तिथि पर श्री शुक्ला के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की और इन्हीं के नाम से प्रचलित समिति जो तहसील निघासन थाना क्षेत्र

अधिवक्ता स्व श्री रसिक मोहन शुक्ला की 12वी पुण्य तिथि व समिति NGO का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया
लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र पंचायत ढखेरवा नानकार बिछुली में समिति के क्षेत्रीय कार्यालय पर विद्वान अधिवक्ता स्व श्री रसिक मोहन शुक्ला की 12वी पुण्य तिथि पर श्री शुक्ला के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की और इन्हीं के नाम से प्रचलित समिति जो तहसील निघासन थाना क्षेत्र पढुआ के अंतर्गत तराई क्षेत्र में श्री रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति ने अपना सामाजिक कार्यों को करते हुए ,जिले में अपना नाम स्थापित किया है यह समिति जिन व्यक्तियों के नाम से वह अपने समय में काफी चर्चा में रहा करते थे! विद्वान अधिवक्ता स्वर्गीय श्री शुक्ला जी की पुण्यतिथि व समिति स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर के संस्थापक आशीष शुक्ला, समिति सचिवआदर्श प्रभात, महामंत्री दिनेश कुमार, मुलायम सिंह यादव, समिति प्रचारक मनोज कुमार शुक्ला ने विद्वान अधिवक्ता पर प्रकाश डाला, डालचंद्र लोधी, दिनेश सिंह, अविनाश दीक्षित, भाजपा बूथ अध्यक्ष शोभित अवस्थी, अभिजीत दीक्षित, क्षेत्रपंचायत सदस्य राजीव मिश्रा, सुशील कुमार, कल्पना देवी, संजू सिंह, भाजपा महामंत्री चंद्र शेखर भार्गव, सुभ्रांशु, चंदन, अंशुल मिश्रा, राम दत्त यादव, विपिन यादव, अन्नू जायसवाल, रामबहादुर तमाम क्षेत्र के दूरदराज से आए व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और समिति को नई ऊर्जा देने का कार्य एवं संकल्प लिया। समिति संस्थापक आशीष ने समिति कि कार्ययोजनाओ पर चर्चा की । समिति के विभिन्न स्थानों पर मितौली में महामंत्री शिवांशु त्रिवेदी एडवोकेट व बैरिया अभिषेक मिश्रा 27इंदिरा नगर लखीमपुर समेत श्रद्धांजली मनाई गई।