आग लगाने से 3 मवेशियों की मौत 4 झुलसे 14 झोपड़ी जलकर राख
रिपोर्ट सुरेश कुमार मौर्य
नकहा खीरी। की ग्राम पंचायत पटना के मजरा गदियाना में अज्ञात कारणों से लगी आग 3 मवेशी जिंदा जले 4 झुलसे और 14 झोपड़ी जलकर राख हो गए है। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमे रखा घर का सारा सामान जलकर राख हो गया गांव वालों के मुताबिक 14 लोगों अब्दुला साहब,बुद्धि मुस्ताक,नत्था उमर आदि लोगों का भारी नुकसान हुआ है सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है लेकिन अधिक नुकसान होने से भुखमरी के कगार पर आ गए है ग्रामीण जानकारी मिलते ही हेल्का लेखपाल एसडीएम सदर खंड विकास अधिकारी नकहा ने घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । एसडीएम सदर ने बताया की आगजनी में हुए नुकसान की रिपोर्ट हेलका लेखपाल के अनुसार जल्द ही पीड़ितों को शासन द्वारा उचित मुवावजा दिलाया जायेगा।