नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के सरकारी व गैर सरकारी स्थान पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया देश का 76 वां गणतंत्र दिवस*
सिंगाही खीरी। देश का 76वां गणतंत्र दिवस कस्बा सहित पूरे ग्रमीण अंचल में पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया।

नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के सरकारी व गैर सरकारी स्थान पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया देश का 76 वां गणतंत्र दिवस*
जनपद लखीमपुर खीरी
संवाददाता शाहिद बब्बुराहा
सिंगाही खीरी। देश का 76वां गणतंत्र दिवस कस्बा सहित पूरे ग्रमीण अंचल में पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया।
कसबे की ऐतिहासिक परम्परा के अनुसार मेला मैदान का नगर ध्वधारोहण चेयरमेन मोहम्मद क़य्यूम द्वारा किया गया तत्पश्चात यहां उपस्थित सभी स्कूली बच्चों व कसबा वासियों द्वारा राष्ट्रगान व देशगान गाया गया। इस दौरान राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं ध्वजारोहण स्थल से समापन से पहले स्कूल के लिए रवाना हो गए। नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी (sdm) राजीव निगम ने ध्वजारोहण किया अटल पार्क में सभासदों के साथ चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया थाना सिंगाही में थानाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा ध्वज फहराया गया, मदरसा इस्लामिया खादिमुल मसाजिद में सदर तजम्मुल खां ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही मदरसा अरबिया जमूरर्द फातिमा में सभासद राहुल गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया भेडौरा के मदरसा नुरुल उलूम में मोहम्मद क़य्यूम द्वारा झंडा फहराया गया, रामचरण शाह बाल विद्या मंदिर स्कूल में प्रबंधक प्रदीप पुरवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया, प्राथमिक विद्यालय नौबना में प्रधान अखिलेश कुमार पिंटू ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय सिंगाहा में प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रगान व देशागान के साथ स्कूली बच्चो द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और सभी बच्चों को मिठाई बांटी गई। इसके साथ ही क्षेत्र के पषिदीय निजी स्कूलों सहित ग्राम पंचायत कार्यालयों पर प्रधानों द्वारा ध्वजरोहण किया गया।