उत्तरप्रदेशखीरीशिक्षा
सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय बिछुली में चलाया गया जागरुकता अभियान
विकास खंड रमिया बेहड़ के ग्राम पंचायत ढखेरवा नानकार के उप गांव बिछुली में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत के लिए आम जनता के बीच में जागरूकता अभियान चलाया गया साथ में बच्चों के

सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय बिछुली में चलाया गया जागरुकता अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू मौर्य
विकास खंड रमिया बेहड़ के ग्राम पंचायत ढखेरवा नानकार के उप गांव बिछुली में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत के लिए आम जनता के बीच में जागरूकता अभियान चलाया गया साथ में बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में गांव में रैली निकाली गई और अभिभावकों शिक्षा की अलग जगाने के लिए प्रेरित कर गांव में सन्देश दिया ,इस अवसर पर ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता आदर्श प्रभात, रमियाबेहड़ की खंड विकास अधिकारी श्रद्धा जी , प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेंद्र तिवारी, शिक्षामित्र कमालुद्दीन खान, शिक्षामित्रअनीता देवी पांडे सहायक अध्यापक अनुराग , उच्च माध्यमिक की प्रधानाचार्य शशिबाला वर्मा ,इत्यादि ग्रामवासीय उपस्थित रहे।