बच्चे की दवा लेने जा रहे पत्रकार की बाइक को निघासन चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने मारी टक्कर।
निघासन कोतवाली के अंतर्गत निघासन चौराहे पर पलिया रोड़ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बच्चे की दवा लेने जा रहे आर.जे.संतोष कुमार पत्रकार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।कार का नंबर यूपी 31 AN 4263 है।बाइक सवार पत्रकार की माता जी को गंभीर चोट आई है। पत्रकार की माताजी का नाम राधा पत्नी श्री राम जीवन

बच्चे की दवा लेने जा रहे पत्रकार की बाइक को निघासन चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने मारी टक्कर।
निघासन कोतवाली के अंतर्गत निघासन चौराहे पर पलिया रोड़ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बच्चे की दवा लेने जा रहे आर.जे.संतोष कुमार पत्रकार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।कार का नंबर यूपी 31 AN 4263 है।बाइक सवार पत्रकार की माता जी को गंभीर चोट आई है। पत्रकार की माताजी का नाम राधा पत्नी श्री राम जीवन निवासी लोनियन पुरवा झण्डी राज लालपुर निघासन-खीरी है जिनकी उम्र लगभग 44 वर्ष है जिनका मुंह और कमर में काफी चोट आई है। पत्रकार की पत्नी के पैरों में काफी चोट आई है।पत्रकार आर.जे.संतोष कुमार की कमर में चोट आई है।जिस बच्चे की दवा लेने जा रहे थे,वह बच्चा 16 मार्च 2023 बहुत ही बीमार है।बच्चे की उम्र लगभग 2 वर्ष है। लेकिन शुक्र यह रहा कि बच्चे को चोट नही आई ।लेकिन पत्रकार की माता जी की हालात अभी भी गंभीर है। कार चालक सभी लोगों को ले जाकर डॉक्टर के वहां छोड़कर फरार गया।
खबर सूत्रों के हवाले से।
~रिपोर्ट ठाकुर प्रसाद ~