रास्ते को लेकर दर-दर भटक रहां एक गरीब किसान लगा रहा न्याय की गुहार अप्लिकेशन देने पर धौरहरा लेखपाल कर देते अंदेखा*
गरीब परिजन के ऊपर लगाया दबिश अप्लिकेशन देने पर नही मिल रहा न्याय खेत जाने वाले रास्ते पर ग्राम प्रधान और लेखपाल खांई खुदवा दिया गरीब किसान को आने जाने मे दिक्कत परिजन की कोई सुनवाई नही हो रही

*रास्ते को लेकर दर-दर भटक रहां एक गरीब किसान लगा रहा न्याय की गुहार अप्लिकेशन देने पर धौरहरा लेखपाल कर देते अंदेखा*
संवाददाता एम डी शाहिद
गरीब परिजन के ऊपर लगाया दबिश अप्लिकेशन देने पर नही मिल रहा न्याय खेत जाने वाले रास्ते पर ग्राम प्रधान और लेखपाल खांई खुदवा दिया गरीब किसान को आने जाने मे दिक्कत परिजन की कोई सुनवाई नही हो रही
धौरहरा खीरी क्षेत्र में आने वाली एक ग्राम पंचायत शाहपुर के एक प्रार्थी के खेत स्थित ग्राम शाहपुर तहसील व ब्लांक धौरहरा जिला खीरी की गाटा सं.430 तक आने का एक मात्र चकमार्ग है। जिससे प्रार्थी अपने खेत को आता जाता रहता है। परन्तु अब उक्त चकमार्ग पर विपक्षी गण रमेश,पप्पू,राम भूखन निवासी शाहपुर ने जोतकर रास्ता बन्द कर दिया है। जिससे प्रार्थी के खेत को आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बन्द हो गया है। जिससे प्रार्थी का बहुत नुकसान हो रहा है। पूर्व में पैमाइस की जा चुकी है। परन्तु विपक्षी गण नही मान रहे है। जिसमें प्रार्थी प्रभारी निरीक्षक व उपजिला अधिकारी को मिला कर प्रार्थी ने 08 बार प्रार्थना पत्र दे। चुके है। लेकिन फिर भी नही हुई सुनवाई। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार में उंगली उठाने का काम कर रहे है। अधिकारी गण।