ढखेरवा चौराहा राय हॉस्पिटल के सामने एक बहुत ही छोटे से नंदी महाराज का एक्सीडेंट हो गया था
ढखेरवा चौराहा राय हॉस्पिटल के सामने एक बहुत ही छोटे से नंदी महाराज का एक्सीडेंट हो गया था इसकी सूचना आरएसएस के प्रचारक आदर्श जी ने गौ सेवा संस्थान परौरी को उपलब्ध कराई सूचना मिलते ही गौरक्षक रिंकू पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसे बछड़े को प्रधान जी की सपोर्ट गिरी में करवाने के लिए जब वीडियो सेक्रेटरी साहब से बात की तो प्रधान के कुछ प्रतिनिधि वहां पर पहुंचे और फौजदारी करने लगे मामला बिगड़ता देख गौरक्षक रिंकू पांडे जी ने तुरंत ढखेरवा।चौकी इंचार्ज को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और प्रधान के प्रतिनिधियों को डाट भी लगाई इसके बाद ढखेरवा प्रधान इतवारी लाल जी उस जगह से उठाकर बछड़े को दूसरी जगह रख दिए हैं नाही

लखीमपुर खीरी
थाना पढ़ुआ के अंतर्गत
*अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट*
ढखेरवा चौराहा राय हॉस्पिटल के सामने एक बहुत ही छोटे से नंदी महाराज का एक्सीडेंट हो गया था इसकी सूचना आरएसएस के प्रचारक आदर्श जी ने गौ सेवा संस्थान परौरी को उपलब्ध कराई सूचना मिलते ही गौरक्षक रिंकू पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसे बछड़े को प्रधान जी की सपोर्ट गिरी में करवाने के लिए जब वीडियो सेक्रेटरी साहब से बात की तो प्रधान के कुछ प्रतिनिधि वहां पर पहुंचे और फौजदारी करने लगे मामला बिगड़ता देख गौरक्षक रिंकू पांडे जी ने तुरंत ढखेरवा।चौकी इंचार्ज को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और प्रधान के प्रतिनिधियों को डाट भी लगाई इसके बाद ढखेरवा प्रधान इतवारी लाल जी उस जगह से उठाकर बछड़े को दूसरी जगह रख दिए हैं नाही गौशाला में भिजवाए हैं और ना ही अपने घर पर ले गए हैं अगर बछड़े के साथ कोई अनहोनी घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी ढखेरवा प्रधान की होगी और जो मुझे धमकी दी है इनके खिलाफ मैं अभी मुकदमा पंजीकृत कआऊंगा अगर नंदी महाराज को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रधान जी के ऊपर भी मुकदमा लिखवाऊंगा