ख़बर कवरेज करने गये पत्रकार से गाली गलोज कर फोन छीनने व मारने का किया पूरा प्रयास।*
निघासन-खीरी के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत निघासन के गांव सुखन पुरवा में एक जमीनी विवाद चल रहा था जिसमे पीड़ित ने इंडिया की आवाज न्यूज चैनल को

*ख़बर कवरेज करने गये पत्रकार से गाली गलोज कर फोन छीनने व मारने का किया पूरा प्रयास।*
संवाददाता मौ,शाहिद तेजन पुरवा
निघासन-खीरी के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत निघासन के गांव सुखन पुरवा में एक जमीनी विवाद चल रहा था जिसमे पीड़ित ने इंडिया की आवाज न्यूज चैनल को एफिडेविट दे कर के लगाई न्याय की गुहार जिसमे इंडिया की आवाज की टीम मौके पर पहुंच कर जायजा लिया जिसमे विपक्षी गणों ने जैसे की सूरज गिरी पुत्र सालिक राम,श्याम गोपाल पुत्र माधव गिरी,ने पुलिस के मौजूदगी में दबंगई के साथ आए पेस और अभ शब्द व जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां देने लगे वा फोन छीनने व मारने का किया पूरा प्रयास पुलिस देखती रही तमाशा उल्टे पुलिस मीडिया से करने लगी सवाल आप लोग यहां पर क्या करने आए हो और तुमको किसने बुलाया है जहां पर माननीय.मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ बराबर आदेश करते है की पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों को तत्काल जेल भेज कर उचित कार्यवाही की जाएगी लेकिन हमारे लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों पर जिम्मेदार अधिकारी फेर रहे पानी खबर चलाने के बाद अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पत्रकारों का होगा बडा एक्शन