के वाई सी को लेकर खाताधारक चिन्तित
पंजाब नेशनल बैंक शाखा लखाही
निघासन धाखेरवा चौराहा की पंजाब नेशनल बैंक शाखा लखाही में दीपक कुमार का खाता चल रहा है जो कि खाताधारक एक हफ्ता पहले अपने खाते में ई के वाई सी को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन बैंक कर्मचारियों की लापारवाही के कारण खाताधारक का वाई सी नहीं किया गया खाताधारक जब बैंक में पेमेंट लेने पहुंचा तो बैंक मैंजर पंकज कुमार के द्वार खाताधारक की पास बुक फेंक दिया व खाताधारक से अभद्रता की तो खाताधारक दीपक कुमार ने झिन्नापुरवा प्रधान प्रतिनिधि श्री आशीष कुमार मिश्रा से कहा तो प्रधान प्रतिनिधि ने उसकी बातों को संग्यान लिया बैंक मैनेजर को फोन किया सर जी दीपक कुमार की बहन अस्पताल में भर्ती है पैसे की जरूरत है पैसा निकला दो तो बैंक में पंकज कुमार बोले कि ऐसे प्रधान बहुत देखे हैं आपको जो करना है कर लीजिये हम किसी से डरते नहीं है बैंक में पंकज कुमार के इस कार्य शैली से सभी खाताधाराओं में रोश व्याप्त है