उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
दस हजार का इनामिया अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार
पढुआ थाना पुलिस ने एक दस हजार रूपयों के इनामियां अभियुक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ हनुमन्त तिवारी के मुताबिक गांव पठानपुरवा निवासी मोलहे को पढुआ ढखेरवा रोड पर सत्संग भवन के पास गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त प

दस हजार का इनामिया अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार
पढुआ थाना पुलिस ने एक दस हजार रूपयों के इनामियां अभियुक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसओ हनुमन्त तिवारी के मुताबिक गांव पठानपुरवा निवासी मोलहे को पढुआ ढखेरवा रोड पर सत्संग भवन के पास गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त पर जिले के कई थानों में विभिन्न धाराओं के सत्रह मुकदमें दर्ज हैं। एसपी ने इसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोसित किया था। दबिश के दौरान ढखेरवा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल अतीस यादव, मो0 अली, राजबहादुर रावत, नरेश गंगवार, प्रेम किशोर मौजूद रहे।
Riport Sunil Kumar maurya……