मितौली मे अवैध हॉस्पिटलो पर कार्यवाही, मचा ह्ड़कंप
मितौली खीरी। विकासखंड मितौली के अंतर्गत आने वाले अवैध हॉस्पिटलों को शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र सिंह के द्वारा अभियान चलाकर हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया जिसमें बिटाना देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल पंजीकरण

मितौली मे अवैध हॉस्पिटलो पर कार्यवाही, मचा ह्ड़कंप
रिपोर्ट अमर सिंह मौर्य
मितौली खीरी। विकासखंड मितौली के अंतर्गत आने वाले अवैध हॉस्पिटलों को शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र सिंह के द्वारा अभियान चलाकर हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया जिसमें बिटाना देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल पंजीकरण संबंधी अभिलेखो की सघनता से जांच की जो सही पाए गए सलीम क्लिनिक मितौली ने अभिलेख प्रस्तुत न कर पर पाने के चलते संस्थान को सील किया गया मितौली क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंन्टरो में हड़कंप मच गया है डॉक्टरों की टीम जब अस्पताल से चेकिंग के लिए चलती है तो वहां पर अवैध पैथोलॉजी और चिकित्सालयों के प्रतिनिधि लगे रहते हैं और तुरंत सूचना कर देते हैं वह ताला डालकर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं पहले तो बड़ा सा बोर्ड लगाकर गरीबों को अच्छा और उचित इलाज दिलाने का झांसा देते हैं बाद में भारी भरकम बिल बनाकर उन्हें थमा देते हैं बेचारे गरीब मजदूर अपनी जमीन व महिलाएं सुहाग के जेवर गिरवी रखकर उन्हें पैसा देते हैं अवैध क्लिनिक के लोगों को अपना पेट भरने के अलावा जरा सा भी दर्द नहीं होता है इसलिए दिन में अपने घरों या पड़ोस के घरों में मरीज रखते हैं और शाम को अपने क्लीनिक खोलकर फिर गरीबों की जेब पर डाटा डालने को तैयार हो जाते हैं।