उत्तरप्रदेशखीरी
मासूम भतीजे की नृशंस हत्या कर चाचा बांका लेकर पहुँचा थाने।
लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।आपको बताते चले कि निघासन में दिन दहाड़े मासूम दो साल के बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गयी।जिसे पूरे इलाके

मासूम भतीजे की नृशंस हत्या कर चाचा बांका लेकर पहुँचा थाने।
जिला संवाददाता मौ,शाहिद
लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।आपको बताते चले कि निघासन में दिन दहाड़े मासूम दो साल के बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गयी।जिसे पूरे इलाके में सनसनी सी फ़ैल गई।निघासन कोतवाली क्षेत्र के पलिया रोड पर मोहल्ला इंद्रपुरी के रहने वाले कौशल निषाद के दो वर्षीय मासूम पुत्र को सगे चाचा अनिल निषाद ने अज्ञात कारणों के चलते गन्ने के खेत में धारदार बाँके से सर पर प्रहार कर नृशंस हत्या जैसी घटना को अंजाम दे दिया।हत्या का आरोपी ख़ुद ही बाँका लेकर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचे गया। जिससे पुलिस चौंक गई और आरोपी को लेकर आरोपी की निशान देही पर पुलिस शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच पड़ताल में निघासन पुलिस जुटी गई।