निघासन क्षेत्र में हर्षोल्लास मनाई गई अंबेडकर जयंती।
अंबेडकर के रंग में रंगा निघासन।

निघासन-खीरी:अपडेट
हर वर्ष 14 अप्रैल को संपूर्ण भारत में अंबेडकर जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है।बाबासाहेब के विचारों पर चलने वाले लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।दलित,पिछड़े,महिलाएं और वंचित उन्हें अपना मसीहा मानते हैं।बाबासाहेब भारत में सामाजिक न्याय प्रदाता,समता तथा समानता के संस्थापक हैं।
निघासन क्षेत्र में भी बाबासाहेब के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल बाइक रैली का आयोजन हुआ।निघासन की सड़कें जय भीम जय भीम जय जय जय जय भीम,जय भारत जय भीम जय संविधान,जब तक रहेगा दरिया में पानी,अमर रहेगी बाबा तेरी कहानी आदि उद्घोष से गुंजायमान हो गई।निघासन से ढखेरवा चौराहा तक सड़कें नीले रंग से रंग गयी थीं।बाइक रैली का समापन ढखेरवा चौराहे पर स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।बाइक रैली में विभिन्न गांवों से आए युवक युवतियां सम्मिलित हुईं।
निघासन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी अंबेडकर जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
तमोलिनपुरवा-खीरी:अपडेट
ग्रामपंचायत लालपुर के मजरा तमोलिनपुरवा में बोधिसत्व बाबासाहेब डा०भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बाबासाहेब का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।
बाबासाहेब के जन्मदिवस के उपलक्ष में पांच दिन से धम्मकथा हो रही है जिसमें झांकियों के माध्यम से बहुजन समाज के विभिन्न महापुरुषों,सन्तों,गुरुओं तथा समाज के हित में कार्य करने वाली देवियों के जीवन चरित्र को जनमानस के सामने प्रस्तुत कर मन मोह लिया।तथागत गौतम बुद्ध,अशोक महान,वीर एकलव्य,झलकारी बाई,सन्त शिरोमणि रविदास,सूपाऋषि तथा बोधिसत्व बाबासाहेब के जीवन चरित्र बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया।ग्रामवासियों ने कलाकारों की प्रसंशा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा राज राजेश्वर सिंह,विशिष्ट अतिथि विनोद लोधी,शशिकान्त त्रिवेदी,प्रमोद कुमार मौर्य आदि ने बाबासाहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव,ग्राम रोजगार सेवक सुरजीत कुमार कश्यप,ग्रामपंचायत सदस्य बलवंत गौतम,ग्रामपंचायत सदस्य राकेश कुमार मां भारती विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल मंझली पुरवा के प्रबंधक शिवकुमार शिल्पकार,प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी शिल्पकार,ठाकुर प्रसाद (प्रबंधक टी पी एस शिक्षा निकेतन गौढ़ीपुरवा),कालिका प्रसाद गौतम,रामऔतार,अवधेश(शिक्षामित्र),प्रेमसागर पाल,विजयपाल,मैकू मौर्य,हरिशंकर पाल,गोवर्धन लाल,सरोज चौधरी(आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री),सदा प्यारी(बैंकसखी),बहन कु०सत्यम सलिल धम्म कथावाचक अमर सिंह बौद्ध,राहुल बौद्ध,मीडिया से नन्दकिशोर आर्या,आर०जे०संतोषकुमार,संजयसिंह यादव आदि तथा ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
लालपुर के मजरा मंझली पुरवा में रंग- गुलाल उड़ाते हुए हर्षोल्लास के साथ बाबासाहेब का जन्मोत्सव मनाया गया।
सिंगाही-खीरी
ग्राम पंचायत नौरंगाबाद में महान समाज सुधारक भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर नौरंगाबाद में अंबेडकर पार्क में बनी डाक्टर भीमराव व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण कर व केक काटकर मनाया गया जन्मदिन इस मौके पर बबलू गुप्ता,दीपक अवस्थी, पत्रकार हैदर अली,रामू गौतम, राहुल गौतम,प्रदीप गौतम,शत्रोहन गौतम,राजेश,राहुल मौर्य,यज्ञराज मौर्य,सहित ग्राम के सम्मानित लोगों सहित महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
मिर्जागंज रकेहटी-खीरी:अपडेट
क्षेत्र के ग्राम मिर्जागंज में डा०भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई।बाबासाहेब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर व रंग गुलाल खेलते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।इस मौके पर आर०एस०कुशवाहा,डा० कौशल अंबेडकर,शिक्षक बनवारी लाल,शंकर लाल गौतम(पूर्व प्रधान),मनोज कुमार गौतम(पंचायत मित्र),ओमप्रकाश गौतम,मौजी लाल ,पूरन लाल,रामेश्वर दयाल,मंगूलाल,रामखेलावन मौर्य,डा०रामस्वरूप मौर्य,दर्वेश यादव,शिवनाथ जयसवाल,हकीमुल्ला खां,मुस्ताक खां आदि लोग मौजूद रहे।




ब्लाक सभागार निघासन:अपडेट
ब्लाग सभागार निघासन में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में संगोष्ठी हुई जिसमें ब्लाक के अधिकारी,सुरजीत कुमार कश्यप ने बाबासाहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सी.ओ.निघासन,ग्राम विकास अधिकारी सुनील पंकज,ग्राम रोजगार सेवक सुरजीत कुमार कश्यप,सिंचाई विभाग जे ई दिग्विजय,गोवर्धन कश्यप,बी डी सी नरेश आदि मौजूद रहे।

बैलहा डीह:अपडेट
ग्रामपंचायत बैलहा के मजरा डीह में बाबासाहेब की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।सुबह से ही बुजुर्ग,युवा और बच्चे खुशियां मनाते हुए दिखे।ग्रामवासी गांव में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके तमोलिनपुरवा पहुंचे।तमोलिनपुरवा पहुंचकर बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निघासन में बाइक रैली में सम्मिलित होने के लिए निकले।बाबासाहेब का जयकारा लगाते हुए निघासन से ढखेरवा तक बाइक रैली में शामिल हुए।
बैलहा डीह इस मौके पर लक्ष्मण यादव,गयाप्रसाद,राजकिशोर गौतम,संतोष,दयाशंकर आदि लोग मौजूद रहे।
संजय सिंह यादव की रिपोर्ट