गौ माता पर हो रहा अत्याचार
आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को प्रिय छोटे भाई अचल शुक्ला एवं हिमांशु तिवारी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लखीमपुर ग्राम मुड़ियाखेड़ा की गौशाला में गौमाता की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है सूचना मिलते ही छोटे भाई जसवंत राज,करन मौर्य एवं हिमांशु तिवारी के साथ मुड़ियाखेड़ा गौशाला में पहुंचा एवं वहां देखा कि जिंदा गौमाता को कौवे नोच रहे हैं उनकी आंखों को कौवे नोच के खा गए हैं जो मृत गौमाता का संस्कार किया गया है वह अधूरा किया गया

आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को प्रिय छोटे भाई अचल शुक्ला एवं हिमांशु तिवारी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लखीमपुर ग्राम मुड़ियाखेड़ा की गौशाला में गौमाता की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है सूचना मिलते ही छोटे भाई जसवंत राज,करन मौर्य एवं हिमांशु तिवारी के साथ मुड़ियाखेड़ा गौशाला में पहुंचा एवं वहां देखा कि जिंदा गौमाता को कौवे नोच रहे हैं उनकी आंखों को कौवे नोच के खा गए हैं जो मृत गौमाता का संस्कार किया गया है वह अधूरा किया गया है जिसकी बॉडी को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं तमाम गौमाता मृत अवस्था में पड़ी हुई है जिनके संस्कार तक नहीं किया गया तमाम गोवंश बीमार पड़ी हुई नहीं वहां पर टाट की बोरी व अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संतोष वर्मा की लापरवाही,कर्मचारियों की लापरवाही एवं प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थितियां वहां पर थी मौके पर पहुंचकर तत्काल एसडीएम सदर साहब से बात करी एसडीएम साहब के आदेशानुसार नयाब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और इस पूरी घटना में मुख्य रूप से आरोपी ग्राम प्रधानमुड़िया खेड़ा संतोष वर्मा को फटकार लगाई और तत्काल आदेश दिया कि कर्मचारियों को बदलें और स्वयं रोज गौशाला में आकर के गौशाला का स्वयं निरीक्षण करें और गौमाता की सेवा में कोई कमी ना रह जाए पूर्ण तरीके से मृत गौमाता का संस्कार हो और सभी गौ माता का निरंतर इलाज होता रहे ताकि सभी गौ माताएं स्वस्थ रहें… अगर भविष्य में ऐसी कोई स्थिति देखने को मिलती है तो इसके खिलाफ संगठन बड़ा प्रदर्शन करेगा…
गौ माता पर अत्याचार नहीं सहेगा गौ सेवक परिवार
देव जुनेजा
रिपोर्ट अमर सिंह मौर्य लखीमपुर खीरी