राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली और भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*
लखीमपुर खीरी*मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय क्रेडिट कोर कृषक समाज इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली और भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*
संवाददाता मौ,शाहिद तेजन पुरवा
*लखीमपुर खीरी*मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय क्रेडिट कोर कृषक समाज इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता और जागरूकता रैली कराई गई। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर उपजिला अधिकारी विनोद गुप्ता एवं तहसीलदार गोला सुखबीर सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| वही उपस्थित विद्यालय प्रधानाचार्य लखपति भारती ने युवाओं को जागरुक करते हुए कहा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आप लोग अपना योगदान देकर अपने गांव, शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेषित कर सहभागिता कर सकते हैं। डॉ अनिल ने कहा कि जिम्मेदार मतदाता ही जागरूकता ला सकता है। स्वयंसेवक संदीप ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। संचालन देवेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में दिनेश कुमार, ओम प्रकाश यादव और आरती गुप्ता भूमिका निभाई| निर्णायक मंडल ने आदित्य गुप्ता को प्रथम, अंशिका सोनी को द्वितीय, वैष्णवी कटियार को तृतीय स्थान दिया। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया, संदीप कुमार वर्मा, कीर्ति वर्मा आदि मौजूद रही।