उत्तरप्रदेशखीरीधार्मिक
बड़े से घट के ऊपर माता जी का हुआ आवाहन बाबा जी ने रखा उपवास
निघासन क्षेत्र में प्रसिद्ध मां राज राजेश्वरी माता मंदिर गुलरी पुरवा में 29 जनवरी को प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत पाठ एक महीने दिन रात जलेगी ज्योति 28 फरवरी को होगा हवन व पूर्ण आहुति एवं

बड़े से घट के ऊपर माता जी का हुआ आवाहन बाबा जी ने जन कल्याण को लेकर रखा उपवास

इस बार भव्य कार्यक्रम के साथ पूर्ण आहुति व विशाल भंडारा होगा।

- मंदिर की विशेष मान्यता है मंदिर में मां राज राजेश्वरी माता, काली जी सरस्वती माता ,शिव शंकर , पंचमुखी बाला जी , हनुमान मंदिर , प्राचीन मंदिर दुर्गा जी ,का श्री कृष्ण अर्जुन रथ पर सवार , राधा कृष्ण मंदिर , चक्र तीर्थ, ब्रह्मा विष्णु महेश नारद जी लक्ष्मी माता गणेश जी ,गंगा जी , और शनि देव मंदिर ,आदि।
माता जी के दर्शन के लिए दूरदराज से भक्तगण महीने की 11 तारीख को माता जी को प्रसाद चढ़ने जरूर आते है। ऐसा मानना है की सभी भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी होती है। कहा जाता है की जो भक्त सच्चे श्रद्धा भक्ति से आते है उनकी कष्ट दूर हो जाते है । आप भी मांग कर देखें जय माता दी