आए दिन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का खुले आम कर रहे अपमान शासन परशासन का कोई डर नही

आए दिन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का खुले आम कर रहे अपमान शासन परशासन का कोई डर नही
आए दिन ग्राम तमोलिन पुरवा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने अपने-अपने जानवर बाध रहे हैं जिनका नाम परिक्रमा लोधी पिताजी का नाम लालजी लोधी राधे पासी पिताजी का नाम जगन्नाथ पासी बलराम पाल पिता जी का नाम श्याम लाल ग्राम तमोलिन पुरवा निवासी जो बहुत ही दबंग और गुंडे किस्म के व्यक्ति हैं ये लोग कहते है की चाहे जो कुछ हो जाए हम अपने जानवर या से नही हटाएंगे इनको कई बार मना किया गया असरफीलाल सतरोहन लाल धुरू कुमार रामनरेश गौतम ग्राम तमोलिन पुरवा निवासी आदि काफी लोगों के मना करने के बावजूद इन लोगों ने अपने जानवर वहां से नहीं हटाए और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान भी किया और कहने लगे मैं किसी से डरता नहीं हूं जो करना है करो मैं यहां से अपने जानवर नहीं हटाने वाला बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को आज पूरा देश सम्मान करता है संविधान निर्माता बाबा साहब का सरेआम अपमान तमोलिन पुरवा में दबंग लोग उक्त कर रहे हैं कोई समझने वाला नहीं है प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती है कि उन पर सख्त कार्रवाई करें