मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में हुए 90,000 करोड़ के बैंक घोटाले?
RTI से हुआ खुलासा: नव जीवन डेस्क

- ब्यूरो कार्यालय /खीरी
मोदी सरकार के 4 साल में हुए 90,000 करोड़ से ज्यादा के बैंक घोटाले, आरटीआई के जवाब में रिजर्व बैंक का खुलासा
मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में देश के बैंकों से 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में यह जानकारी दी है।
By
नवजीवन डेस्क
Updated: 02 May 2018, 11:06 PM IST
फोटोः सोशल मीडिया
|
देश में पिछले चार साल में 90,000 करोड़ से ज्यादा के बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं
)फोटोः सोशल मीडिया
सूचना के अधिकार के तहत आरबीआई से मांगी गई एक जानकारी से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार के 4 साल के दौरान देश के बैंकों से 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले हुए हैं। इस दौरान देश के विभिन्न बैंकों से 19000 से ज्यादा घोटाले हुए।
एक आरटीआई के जवाब में रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि पिछले 5 साल में देश के विभिन्न बैंकों में एक लाख करोड़ रुपये के 23 हजार से ज्यादा बैंक घोटालों का पता चला है। देश के केंद्रीय बैंक के अनुसार अप्रैल, 2017 से मार्च, 2018 के बीच बैंक धोखाधड़ी के 5152 मामले उजागर हुए हैं। धोखाधड़ी के इन मामलों में 28,459 करोड़ रुपये शामिल हैं। वहीं साल 2016-17 में 5076 बैंक घोटाले हुए, जिनमें 23,933 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। कुल मिलाकर 2013 के मार्च से 2018 के मार्च तक पांच साल की अवधि में 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी के 23,866 मामले सामने आए हैं, जिनमें 1 लाख 718 करोड़ रुपये की राशि का घोटाला हुआ है।
रिजर्व बैंक द्वारा दिए गए जवाब के अध्ययन से पता चलता है कि साल 2014-2015 से 2017-2018 के बीच देश के अलग-अलग बैंकों से 19000 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले सामने आए, जिनमें 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का घोटाला हुआ।
संकलन कर्ता आरके मौर्य