स्वास्थ्य केंद्र बढ़ईडीह, में लगाई जा रही घटिया सामग्री बीडीओ ने पत्रकार को देख लेने की कही बात
ब्लॉक नकहा के ग्राम पंचायत बढ़ईढीहा में स्वाथकेंद की मरम्मत की जा रही है जिसमें घटिया सामग्री लगाई जा रही है ईटा पीला प्रयोग किया जा रहा है मौरंग की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है मसाला मानक विहीन लगाया जा रहा है जब मैं मिस्त्री रामप्रताप से बात की तो बताया कि प्रधान से बात करो जो वो बताएंगे हम वही करेंगे प्रधान पति संतोष कुमार वर्मा से बात की गई तो प्रधान ने बताया की जो सामग्री लाये

स्वास्थ्य केंद्र बढ़ईडीह, में लगाई जा रही घटिया सामग्री
लखीमपुर खीरी
ब्लॉक नकहा के ग्राम पंचायत बढ़ईढीहा में स्वाथकेंद की मरम्मत की जा रही है जिसमें घटिया सामग्री लगाई जा रही है ईटा पीला प्रयोग किया जा रहा है मौरंग की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है मसाला मानक विहीन लगाया जा रहा है जब मैं मिस्त्री रामप्रताप से बात की तो बताया कि प्रधान से बात करो जो वो बताएंगे हम वही करेंगे प्रधान पति संतोष कुमार वर्मा से बात की गई तो प्रधान ने बताया की जो सामग्री लाये हैं वही लगेगी जिसको जो करना है वह करें इसी बीच ग्राम विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की हमारे संज्ञान में नहीं है की वहां पर क्या काम चल रहा है एक तरफ सुबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ कहते है काम अच्छा होना चाहिए दूसरी तरफ उनके ही अपने कर्मचारी आदित्य योगी नाथ के काम की धज्जियां उड़ा रहें हैं जब पत्रकार द्वारा वीडियो साहब से बात की तो वीडियो ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकार को देख लेने की बात कही जिसका आडियो भी है अब देखना यह है कि प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लेकर कोई कार्यवाही करता है या फिर इसी प्रकार भ्रष्टाचार होता रहेगा एक पत्रकार को क्या इसी प्रकार धमकाया जायेगा क्या एक पत्रकार स्वतंत्र होकर पत्रकारिता कर पाएगा
संवाददाता अमर सिंह मौर्य लखीमपुर खीरी