मां राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में भंडारा हुआ संपन्न
निघासन खीरी । ब्लॉक निघासन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलरी पुरवा मां राज राजेश्वरी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया मंदिर पुजारी बाबा राम सनेही ने भोग लगवाया फिर भंडारा शुरू किया गया जिसमें पहुंचे काफी संख्या में भक्तगणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण की आपको बता दें कि गुलरी पुरवा मंदिर में हर महीने की

मां राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में भंडारा हुआ संपन्न
निघासन खीरी ।
ब्लॉक निघासन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलरी पुरवा स्थित मां राज राजेश्वरी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया मंदिर पुजारी बाबा राम सनेही ने भोग लगवाया फिर भंडारा शुरू किया गया जिसमें पहुंचे काफी संख्या में भक्तगणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया आपको बता दें कि गुलरी पुरवा मंदिर में हर महीने की 11 तारीख को दूर दराज से काफी संख्या में भक्तगण माता जी को प्रसाद चढ़ाने आते मन्नते मांगते है मन्नत पूरी होने पर भंडारा आदि करते है ।कब किसकी श्रद्धा भक्ति जाग जाए पता नही आज ऐसा पौराणिक मंदिर परिसर में मां राज राजेश्वरी विराजमान है,साथ ,सरस्वती,बाला जी मंदिर ,राधा कृष्ण ,स्वयं ब्रह्मा विष्णु महेश गंगा मैया, काली जी और शनि देव आदि विराज मान है ।दिनांक 11/02/2024 को गुलरी पुरवा मंदिर पर भंडारे का आयोजन , सोबरन लाल मौर्य पत्रकार ,अनिल कुमार मौर्य प्रधान, पवन कुमार मौर्य,चेतराम, हरिकिशन मौर्य,पवन मौर्य,धर्मपाल यादव,प्रदीप कुमार मौर्य,अमन मौर्य, रविन्द्र कुमार मौर्य,सौरभ ,राम कैलाश मौर्य,आदि ने भंडारा किया ।
भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष एड0उमेश मौर्य,रमाकांत मौर्य,अनिल मौर्य,राम सिंह मौर्य,राजन मौर्य,पंकज मौर्य, व जिला इकाई लखीमपुर खीरी टीम मंदिर परिसर में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया माता जी का आशीर्वाद लिया ।इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।