ओरी बाबा मंदिर पर संपन्न हुआ भंडारे का आयोजन , कन्या भोज कार्यक्रम में बाबा श्याम दास ने कन्याओं को दान दक्षिणा देकर भंडारे का किया शुभारंभ
स्थानीय विकास क्षेत्र अंतर्गत जिले की सबसे बड़ी ग्राम सभा लुधौरी के सुप्रसिद्ध श्री ओरी बाबा मंदिर पर कन्या भोज के साथ भंडारे का सफल आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार अंग्रेजी शासन काल में चमत्कारिक

ओरी बाबा मंदिर पर संपन्न हुआ भंडारे का आयोजन , कन्या भोज कार्यक्रम में बाबा श्याम दास ने कन्याओं को दान दक्षिणा देकर भंडारे का किया शुभारंभ
निघासन-खीरी।
संवाददाता मौ ,शाहिद पत्रकार लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
स्थानीय विकास क्षेत्र अंतर्गत जिले की सबसे बड़ी ग्राम सभा लुधौरी के सुप्रसिद्ध श्री ओरी बाबा मंदिर पर कन्या भोज के साथ भंडारे का सफल आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार अंग्रेजी शासन काल में चमत्कारिक संत रहे श्री ओरी बाबा के प्रति क्षेत्रवासियों में अटूट श्रद्धा है , यहां प्रभु श्री राम अपनी भार्या जानकी एवं छोटे भाई लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं , बजरंग बली , भोलेनाथ तथा मां दुर्गा शक्ति की जीवंत प्रतिमाएं श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक हैं ।
लगभग तीन साल पहले रकेहटी निवासी समाजसेवी राजू मिश्रा ने यहां शनिदेव मंदिर बनवा दिया जिसकी वजह से ओरी बाबा मंदिर का सौंदर्य और भी निखर गया है इस मंदिर से बिल्कुल सटा हुआ सुंदर सरोवर है कहने का आशय यह है कि इस मंदिर पर पहुंचकर लोगों को आध्यात्मिक शांति की अलौकिक अनुभूति होती है यहां पर प्रतिवर्ष किसी न किसी ग्रामीण या संत द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है ।
इसी क्रम में लुधौरी के ओरी बाबा मंदिर पर गत दिवस गुरुवार को बाबा श्याम दास ने भंडारे का आयोजन किया , कन्याओं का विधिविधान से पूजन करने के बाद दान दक्षिणा देकर भोजन कराया उसके बाद गांव के तमाम लोगों ने खास कर बच्चों ने भी प्रसाद ग्रहण किया ।
इस दौरान कारीगर महेश गुप्ता , बदलू कश्यप , मोतीलाल कश्यप , मुन्नालाल कश्यप तथा शिवा शुक्ला दिनेश शुक्ला और संदीप कश्यप सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।