पवित्र ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को किया गया भंडारे का आयोजन आज पलिया तहसील के ग्राम पंचायत बसन्तापुर कलां के सेमरी पुरवा तिराहे पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ सुन्दर कांड पाठ, हवन पूजन के बाद पंचमुखी बाला जी मंदिर बोझवा पर बाला जी को भोग लगाया गया तत्पश्चात कन्या पूजन कर भंडारे का शुभारम्भ किया भंडारे में हलवा पूरी खीर सीता फल की सब्जी के साथ भंडारे में प्रसाद को सभी लोगों ने ग्रहण किया l

पवित्र ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को किया गया भंडारे का आयोजन आज पलिया तहसील के ग्राम पंचायत बसन्तापुर कलां के सेमरी पुरवा तिराहे पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ सुन्दर कांड पाठ, हवन पूजन के बाद पंचमुखी बाला जी मंदिर बोझवा पर बाला जी को भोग लगाया गया तत्पश्चात कन्या पूजन कर भंडारे का शुभारम्भ किया भंडारे में हलवा पूरी खीर सीता फल की सब्जी के साथ भंडारे में प्रसाद को सभी लोगों ने ग्रहण किया l
कार्यक्रम का आयोजन अवधेश कुमार मौर्य, नीरज गौतम,पं मुकेश कुमार, अतुल सिंह , बॉबी भैया , अयूब बेग, अमर सिंह,ध्रुव कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार,अखिलेश कुमार,अनुज, अरुण कुमार, विकास,राकेश, सूरज पाल कुमेस कुमार , चौधरी दिनेश सिंह, दीपक सिंह ,सुमित कुमार, हरमेश कुमार, धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार, नीतेश कुमार, रजनीश कुमार आदि लोगों ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया l
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संयोजक कुं राज राजेश्वर सिंह (झंडी स्टेट )मंडल अध्यक्ष श्री शशि शंकर शुक्ल जी, सुनील जी. राजकुमार राठौर (जिला मंत्री, हिन्दू युवा वाहिनी )प्रह्लाद जी, रमेश कुमार (वन एवं वन्य जीव प्रेमी) शिव पाल जी एवं सैकड़ों भक्त जनों ने बाला जी के भंडारे में प्रसाद को ग्रहण किया l
संवाददाता रजनीश कुमार