बनवीरपुर चौराहे से नेपाली नागरिको की साइकिल चोरी।
तिकुनिया-खीरी* बनवीरपुर चौराहे से नेपाली नागरिक की साइकिल चोरों ने उठाया लाल बहादुर जोशीपुर के रहने वाले हैं। अपनी लड़की की शादी के लिए दहेज के बर्तन तिकुनिया से लेकर आए थे। बनवीरपुर पहुंचे और थोड़ा रुक कर परचून की दुकान में सामान लेने लगे

बनवीरपुर चौराहे से नेपाली नागरिको की साइकिल चोरी।
*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट*
*तिकुनिया-खीरी*
बनवीरपुर चौराहे से नेपाली नागरिक की साइकिल चोरों ने उठाया लाल बहादुर जोशीपुर के रहने वाले हैं। अपनी लड़की की शादी के लिए दहेज के बर्तन तिकुनिया से लेकर आए थे। बनवीरपुर पहुंचे और थोड़ा रुक कर परचून की दुकान में सामान लेने लगे तभी दिनदहाड़े चोरों ने नेपाली नागरिक की साइकिल सामान सहित लेकर भाग गए कई दिनों से नशीले पदार्थ खाने वाले लोग बनवीरपुर चौराहे के आस पास घूमते रहते हैं। कई दिनों से लगातार खबर चल रही है। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर घूमते हैं। उनसे पूछने वाला कोई नहीं है। इस प्रकार से बाजार में चोरी होती रहेगी तो प्रशासन घेरे में आ रहा है। वहीं इस क्षेत्र में लगातार नशा का कारोबार बढ़ रहा है। और नशा बेचने वाले हर दिन खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं।