किसान बंधुओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर
एक बार जरूर पढ़े आज दिनाँक 19-09-23 को राजकीय कृषि बीज भण्डार पर कृषि सूचना तन्त्र का सुहीही करण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें पशुपालन विभाग से आये डा० राकेश गौड़ पशु चिकित्साधिकारी तथा डा० अनिल दुबे ने विभाग से सम्बन्चित समस्त योजनाओं को विस्तार

आज दिनाँक 19-09-23 को राजकीय कृषि बीज भण्डार पर कृषि सूचना तन्त्र का सुहीही करण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें पशुपालन विभाग से आये डा० राकेश गौड़ पशु चिकित्साधिकारी तथा डा० अनिल दुबे ने विभाग से सम्बन्चित समस्त योजनाओं को विस्तार से बताया मंच का संचालन श्री पिताम्बर सिंह से किया बया सहाय के विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) ने बीज शोधन से लेकर फसल की कटाईतक विस्तार से चर्चा को इसी बीच गौरिया के प्रगतिशील किसान जे अपने अनुभव किसानों के बीच साथा किया इसी क्रम मे सहायक श्री अशीष पाल सहायक, विकास अधिकारी (कृषि) ने पराली प्रबन्धन पर जानकारी दी तथा प्रा०सहाब्ग्रुप सी श्री अनिल कुमार ने प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि की पात्रता तथा अपात्रता के बारे में विस्तार से बताया मनोज कुमार तथा योगेश कुमार BT-M अवधेश कुमार तथा विनोद कुमार ATM तथा तमाम किसान भाइयो ने गोष्ठी में भाग लिया । ईसीकेपी पाए सहा० ग्रुप श्री श्री धर्मेन्द्र, ज्ञान प्रकाश, नागेन्द्रदासमनोज कुमार तथा योगेश कुमार BT-M अवधेश कुमार तथा विनोद कुमार ATM तथा तमाम किसान भाइयो ने गोष्ठी में भाग लिया । जिसमे पराली को लेकर भी किसानों को पराली न जलाने के दिए निर्देश और कई प्रकार की दवाओं के बारे में बताया जिससे किसानों को लाभ मिल सके और जो किसान बंधुओं ने केवाईसी नहीं करवाया है वह लोग तुरंत kyc करवा लें।
रिपोर्ट सुनील मौर्य