उत्तरप्रदेशखीरीदेश
ब्रेकिंग लखीमपुर सीतापुर हाईवे मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गौवंश घायल
जिम्मेदारों के इंतजार में तड़प रहा घायल गवंश *आखिर क्यों दर-बदर ठोकरें खाने को मजबूर गौवंश* ओयल खीरी। आखिर गौवंशीय पशुओं को किस जुर्म की सजा मिल रही है जो यह दर - दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। जी हां दोस्तों जहां एक ओर किसान

लखीमपुर सीतापुर हाईवे मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गौवंश घायल
जिम्मेदारों के इंतजार में तड़प रहा घायल गवंश
*आखिर क्यों दर-बदर ठोकरें खाने को मजबूर गौवंश*
ओयल खीरी। आखिर गौवंशीय पशुओं को किस जुर्म की सजा मिल रही है जो यह दर – दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। जी हां दोस्तों जहां एक ओर किसान आवारा पशुओं की वजह से रात-रात भर जागने को मजबूर है तो वहीं सड़कों पर घायल अवस्था में भी रात दिन भूख प्यास से बिलखती गौयें नजर आती है। एक तरफ सरकार सीना ठोक कर कहती है गौवंशो के लिए जगह-जगह गौशालाओं का निर्माण किया गया है। अगर यह सच है तो फिर सड़कों क्यों भटक रहे आवारा कहे जाने वाले गौवंश अखिर क्यों ये गाय गौशालाओं की जगह रोडो पर नजर आती है। गायों के सेवा करने वाले प्रदेश के मुखिया को इन गायों का दर्द क्यों नजर नहीं आता अखिर क्या कुसूर है इनका।