उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
एक ही परिवार के 6 लोगो की निर्मम हत्या पत्नी और मामी को गंभीर रूप से किया घायल अस्पताल में भर्ती
घटना को अंजाम देने वाले ने घटना के बाद खुद को गोली मारकर की आत्महत्या एक साथ हुई 6 मौतो से दहल उठा किशनी क्षेत्र का गोकुलपुरा गांव घटना को अंजाम देने वाला घर का बड़ा बेटा था शादी का माहौल था रिस्तेदार सब घटना के समय मौजूद थे

ब्रेकिंग न्यूज़।
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मैनपुरी की है
एक ही परिवार के 6 लोगो की निर्मम हत्या
पत्नी और मामी को गंभीर रूप से किया घायल अस्पताल में भर्ती
घटना को अंजाम देने वाले ने घटना के बाद खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
एक साथ हुई 6 मौतो से दहल उठा किशनी क्षेत्र का गोकुलपुरा गांव
घटना को अंजाम देने वाला घर का बड़ा बेटा था
शादी का माहौल था रिस्तेदार सब घटना के समय मौजूद थे
क्षेत्र में मची सनसनी और पूरे परिवार में मचा कोहराम छाया मातम
घटना स्थल पर एसपी सहित जिले के सभी अधिकारी रहे मौजूद
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज आगरा और एडीजी जोन आगरा पहुंचे घटना स्थल पर
घटना की बहुत ही बारीकी से जांच कर रहे अधिकारी
आखिर इतनी बड़ी घटना को किन्यू दिया अंजाम जांच का विषय

घटना के पीछे क्या है राज बड़ी विषय गहनता से होगी जांच क्या है पूरा मामला