
निघासन-खीरी:अपडेट।
थाना निघासन क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।पति पत्नी अपने खेत में काम कर रह थे।पति ने अपनी ही पत्नी की खुरपे से गला रेतकर हत्या कर दी और हत्या करके मौके से फरार हो गया।दिन दहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।सूचना पर पहुंचे झंडी चौकी इंचार्ज सहित कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू करते हुए आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आपको अवगत कराते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र की झंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूड़ा बुजुर्ग के मजरा रघुवर नगर(जुम्मन पुरवा) निवासी रामकुमार उम्र लगभग 50 वर्ष अपनी पत्नी रामकली उम्र लगभग 50 वर्ष के साथ खेत में मिर्च की निराई कर रहे थे।अज्ञात कारणों के चलते रामकुमार ने खेत की निराई करने वाले खुरपे से अपनी पत्नी रामकली का गला रेत कर हत्या कर दी।हत्या करने के बाद रामकुमार मौके से भाग गया।
पास के खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने घटना स्थल पर शोर सुनकर घटना स्थल की तरफ दौड़कर गए और महिला की हालत देखकर तुरन्त घटना की सूचना स्थानीय झंडी चौकी को दी।सूचना पाकर दल बल के साथ घटना स्थल पर झण्डी चौकी इंचार्ज सतीश द्विवेदी, हेडकांस्टेबल श्याम कुमार, राज कुमार, हरेंद्र सिंह पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।आरोपी रामकुमार की तलाश शुरू कर दी गई है तथा पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
संजय सिंह यादव की रिपोर्ट