35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के निर्देशन में वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों/अवैध शराब निष्कर्षण/ क्रय-विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री यदुवेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री एस0 के0 मिश्र थाना निघासन के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा *अभियुक्त सकटू पुत्र हेमन निवासी ग्राम बैलहा डीह कोतवाली निघासन जनपद खीरी* को ग्राम बैलहाडीह के पास से हिरासत पुलिस

*प्रेस नोट दिनांक 31.01.2024*
*कोतवाली निघासन, खीरी*
35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
*अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के निर्देशन में वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों/अवैध शराब निष्कर्षण/ क्रय-विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री यदुवेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री एस0 के0 मिश्र थाना निघासन के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा *अभियुक्त सकटू पुत्र हेमन निवासी ग्राम बैलहा डीह कोतवाली निघासन जनपद खीरी* को ग्राम बैलहाडीह के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया है। *अभियुक्त सकटू* की जामा तलाशी से एक अदद ट्यूब में करीब 35 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामदगी हुई। अभियुक्त अवैध कच्ची देशी शराब बेचने जा रहा था अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग विवरण-*
मु0अ0सं0 27/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सकटू पुत्र हेमन निवासी ग्राम बैलहा डीह कोतवाली निघासन जनपद खीरी
*अभियुक्त सकटू का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 269/2007 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना निघासन
2.मु0अ0सं0 198/2009 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0दं0वि0 थाना निघासन
3.मु0अ0सं0 285/2015 धारा 308 भादवि थाना निघासन
4.मु0अ0सं0 174/2018 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना निघासन
5. मु0अ0सं0 357/2018 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना निघासन
6. मु0अ0सं0 463/2019 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना निघासन
7. मु0अ0सं0 213/2020 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना निघासन
8. मु0अ0सं0 345/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना निघासन
*कार्यवाही करने वाली टीम-*
1.उ0नि0 श्री राममिलन यादव थाना निघासन
2.हे0का0 आदेश त्रिवेदी थाना निघासन
3.का0 प्रशान्त तेवतिया थाना निघासन
4.का0 राजकुमार थाना निघासन