विशाल कांवड़ियों का जत्था रवाना किया प्रधान प्रतिनिधि सूरज उर्फ सद्दाम हुसैन
ढखेरवा खीरी। ग्राम पंचायत चचरा से शनिवार दोपहर बाद छोटी काशी गोला गोकरन नाथ के लिए रवाना हुई। सुंदर नृत्य और डीजे के साथ कांवरिया शिव भक्ति में लीन शिव शंकर के जयकारे के साथ रवाना हुआ। आपको बता दें कि छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ पौराणिक प्राचीन शिव मंदिर है

विशाल कांवड़ियों का जत्था रवाना किया प्रधान प्रतिनिधि सूरज उर्फ सद्दाम हुसैन
*ढखेरवा खीरी।*
*ग्राम पंचायत चचरा से शनिवार दोपहर बाद छोटी काशी गोला गोकरन नाथ के लिए रवाना हुई। सुंदर नृत्य और डीजे के साथ कांवरिया शिव भक्ति में लीन शिव शंकर के जयकारे के साथ रवाना हुआ। आपको बता दें कि छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ पौराणिक प्राचीन शिव मंदिर है यह चारों तरफ शिव भक्त ही नजर आ रहे है । श्रवण मास में दूर दराज से शिव भक्त शिव जी का जलाभिषेक करने आते है । जनपद लखीमपुर खीरी में शिव के कई नामों से मंदिर प्रसिद्ध है ।बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले में प्राचीन मंदिरों के जंगली नाथ मंदिर ढखेरवा चौराहा , लिलौटी नाथ, महेवागंज लिलवा बाबा,काफरा मंदिर , गुप्ती नाथ मंदिर, आदि श्रवण मास में इन मंदिरों की साफ सफाई ,आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है , शिव भक्तों का मानना है की श्रवण मास में किसी भी दिन गंगा स्नान करके जो भक्त श्रद्धा भक्ति से कंवर लेकर शिव को चढ़ता है ।उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।*
रिपोर्ट सुनील कुमार ,,,सोबरन लाल मौर्य