मगरमच्छ के हमले में लापता युवती के कपडे़ नहर से बरामद 15 दिन पूर्व बकरी चराते समय शारदा नहर में युवती को उठा ले गया था मगरमच्छ

*मगरमच्छ के हमले में लापता युवती के कपडे़ नहर से बरामद*
*15 दिन पूर्व बकरी चराते समय शारदा नहर में युवती को उठा ले गया था मगरमच्छ*
पढुआ में 15 दिन पूर्व बकरी चराते समय मगरमच्छ के द्वारा शारदा नहर में खींची गई युवती के शुक्रवार दोपहर कपड़े बरामद हो गए हैं।
26 सितंबर दोपहर बाद अपने गांव दुलही पुरवा के सामने शारदा नहर के किनारे बकरी चराते समय ग्रामीण जयपाल विश्वकर्मा की 18 वर्षीय पुत्री कामिनी विश्वकर्मा को मगरमच्छ नहर में उठा ले गया था। स्थानीय गोताखोरों के द्वारा नहर में दो दिन तक चले तलाश के बावजूद भी कामिनी का शव नहर से बरामद नहीं हो सका था। गुरुवार को नहर में पानी बंद हो जाने के कारण शुक्रवार दोपहर लापता युवती के परिवारी जनों ने नहर से कपड़े बरामद कर लिए हैं हालांकि युवती के कंकाल बरामद नहीं हुए हैं। एसओ हनुमंत तिवारी ने बताया कि युवती की लाश ना मिलने का कारण कोई कार्रवाई संभव नहीं है। डेड बॉडी के लिए नहर में तलाश शुरू करवा दिया गया है।
संतोष सिंह की खास रिपोर्ट