पुराने रंजिश को लेकर हुआ विवाद। दबंगों ने बेरहमी से पीटा।घर में आग लगाई
निघासन-खीरी की ग्राम पंचायत लालपुर के गांव लोनियन पुरवा में अनुसूचित जाति के लोगों को बहरेहमी से पीटा,और घर भी जलाया 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नही दर्ज हुआ मुकदमा,पीड़ितों का ही कर दिया 151 नही हुई उचित कार्यवाही,एक पीड़ित 18 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर देखते हुए निघासन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने जिला अस्पताल

पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद। दबंगों ने बेरहमी से पीटा।घर में आग लगाई
रिपोर्ट आर जे संतोष निघासन खीरी
निघासन-खीरी की ग्राम पंचायत लालपुर के गांव लोनियन पुरवा में अनुसूचित जाति के लोगों को बहरेहमी से पीटा,और घर भी जलाया 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नही दर्ज हुआ मुकदमा,पीड़ितों का ही कर दिया 151 नही हुई उचित कार्यवाही,एक पीड़ित 18 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर देखते हुए निघासन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने जिला अस्पताल किया रेफर। निघासन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर के लोनियन पुरवा गांव के दबंग हरद्वारी पुत्र पच्चू,हेमा पत्नी हरद्वारी,लवकुश पुत्र हरद्वारी,गंगाराम पुत्र भोले,औतार पुत्र भोले पिछड़ी जाति के चौहान यानि की लोनियां है। दबंग लोग पीड़ित व उसके परिवार वालो से रंजिश मानते थे। इसी रंजिश के कारण घटना दिनांक- 08-11-2024 रात करीब 10 बजे पीड़ित व उसके पुत्रो को उक्त गांव के ही दबंगों ने बेवजह जाति सूचक कहकर गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो दबंगों ने मिलकर सभी अपने-अपने हाथो मे लाठी-डण्डा,ईटा व फावड़ा लेकर आ गये और सड़क पर ही पकड़ कर मारने पीटने लगे तब पीड़ित व उसके पुत्र जान बचाने के लिए घर के अन्दर घुस गये तो,सभी विपक्षीगणों ने मिलकर पीड़ितों के घर के अन्दर घुसकर बुरी तरह से सभी को मारा पीटा बीच बचाव करने घर की औरते व सुशीला देवी आयी तो उनको भी बुरी तरह से मारा-पीटा शोर राराबा पर गांव के काफी लोगों के इकटठा हो जाने पर दबंग लोग सड़क पर खड़े होकर एलानियां धमकी दी कि अगर कही कार्यवाही की तो तुम लोगों को जान से मारकर गायब कर देगे यह कहते हुए भाग गये। दबंगों के मारने पीटने से पीड़ित के सीने में,सुशीला के सिर में,अनिल के सिर में,संजय के पेट में व संदीप के सिर मे फावड़े,लाठी-डण्डे व ईंटों की काफी गम्भीर चोटे आयी है। सुशीला के सिर मे कई टांके लगे हुए है। और हालत गम्भीर बनी हुई है। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस चौकी झण्डी में भी दी तब रात करीब 01 बजे दबंग लवकुश चौहान ने पीड़ित के घर में आग लगा दी जिससे पीड़ित का घर गृहस्थी का काफी सामान जल गया पीड़ित की शिकायत पर निघासन पुलिस द्वारा सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया लेकिन अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज नही किया गया जिससे पीड़ित दर-दर ठोकरे खाने पर मजबूर हैं। उच्च अधिकारियों तक कर चुके है। शिकायत फिर भी दबंगों पर नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही।