उत्तरप्रदेशखीरीधार्मिक
शिव मंदिर प्रसाद पुरवा में लोगों की उमड़ी भीड़ ने बारी बारी से पिलाया दूध
तहसील निघासन के अंतर्गत शिव मंदिर प्रसाद पुरवा में आज दिनांक 15/07/2023 दिन शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 9 बजे तक शिव मंदिर में समस्त अस्थापित मूर्तियों को दूध पिलाया गया

शिव मंदिर प्रसाद पुरवा में लोगों की उमड़ी भीड़ ने बारी बारी से पिलाया दूध
तहसील निघासन के अंतर्गत शिव मंदिर प्रसाद पुरवा में आज दिनांक 15/07/2023 दिन शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 9 बजे तक शिव मंदिर में समस्त अस्थापित मूर्तियों को दूध पिलाया गया जो कि लगातार सारी मूर्तियां दूध पीती रहीं जानकारी मिलने दूर दराज से आए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया भीड़ बढ़ती गई फिर लोगों ने लाइन लगा कर दूध पिलाना शुरू किया और गांव के लोगों ने अपनी रिश्तेदारी में फोन से जानकारी दी फिर क्या था सैकड़ों गाडियां बाहर गांव से आती रहीं और लाइन से लोग दूध पिलाते रहे और समस्त गांव के सहयोग से भंडारे का भी अयोजन किया गया जो कि 4 बजे से शुरू हुआ और शाम करीब 10 बजे तक चलता रहा शाम 11 बजे से कीर्तन प्रोग्राम का कार्यक्रम शुरू हुआ
रिपोर्ट पी के मौर्य लखीमपुर खीरी