उत्तरप्रदेशखीरी
एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
लखीमपुर खीरी दिनांक 9/4/24 को शाम 06 बजे ग्राम प्रधान ओदरा द्वारा सूचना दी गई कि बालाजी मंदिर के पीछे बंन्धा के नीचे एक लगभग 28 वर्ष के आदमी का शव पड़ा है उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव का पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो पाई... उक्त सूचना दर्ज कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है एवं उपनिरीक्षक

लखीमपुर खीरी दिनांक 9/4/24 को शाम 06 बजे ग्राम प्रधान ओदरा द्वारा सूचना दी गई कि बालाजी मंदिर के पीछे बंन्धा के नीचे एक लगभग 28 वर्ष के आदमी का शव पड़ा है उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव का पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो पाई… उक्त सूचना दर्ज कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है एवं उपनिरीक्षक अंबेश्वर दत्त त्रिपाठी द्वारा पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं है दाहिनी कलाई पर SANDEEP KUMAR SHREE BABAlEE .D. ऐसा प्रतीत हो रहा है की ज्यादा नशे का सेवन करने के कारण के कारण मृत्यु हुई है____ थाना शारदानगर पुलिस
रिपोर्ट प्रदीप कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी