उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट कराये जाने के मांग
बहराइच -उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट कराये जाने के मांग को लेकर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद,मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी कल्याण समिति एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन करने के उपरांत राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य के नेतृत्व में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव को सौंपा

बहराइच -उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट कराये जाने के मांग को लेकर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद,मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी कल्याण समिति एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन करने के उपरांत राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य के नेतृत्व में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव को सौंपा।
भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष एस. के. राजगुरु ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहबाद की लखनऊ खंडपीठ ने 27 दिसम्बर 2022 को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के सम्बन्ध में टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रिपल टेस्ट कराये बिना ओबीसी आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। चुंकि 31 जनवरी 2023 को निकाय का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए माननीय उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश किया है कि यथाशीघ्र निकाय चुनाव सम्पन्न कराया जाय। मौर्य परिषद के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 वर्ष पहले कृष्णाराव गवली बनाम महाराष्ट्र सरकार और अन्य के मामले में ट्रिपल टेस्ट फार्मूला दिया था. जिसके अनुसार, ओबीसी आरक्षण देने के लिए राज्य का पिछड़ा वर्ग बताएगा कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की जरूरत है या नहीं और आरक्षण देना है तो कितना देना है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मौर्य कल्याण समिति के अध्यक्ष राम अवध सिंह कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार को निकाय चुनाव की अधिसूचना से पहले ट्रिपल टेस्ट कराये जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान करने की मांग करता है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय कुमार मौर्य मौर्य मंडल प्रभारी लोकेश कुमार मौर्य देवीपाटन मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आदर्श प्रताप मौर्य सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश मनीष कुमार मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य जिला प्रवक्ता पटवारी लाल मौर्य जिला सलाहकार जीवन लाल मौर्य जिला वरिष्ठ महासचिव अयोध्या प्रसाद मौर्य,भीम आर्मी भारत एकता मिशन
सुरेश पासवान जिला संयोजक
राघवेन्द्र सहसंयोजक , रामचन्दर ,भीम राजपूत, विजय गुर्जर मंडल कोषाध्यक्ष , विशाल पासवान , रामू , सुरेश वर्मा , बृजेश पासवान , राघेश्याम, अनिल कुमार, महेश भाष्कार , ब्लॉक अध्यक्ष तेजवापुर प्रदीप कुमार मौर्य तहसील सदर अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य ब्लॉक उपाध्यक्ष विशेश्वरगंज सुभाष चंद्र मौर्य ब्लाक विशेश्वरगंज मंत्री राम कुमार मौर्य, हरिनाम सिंह कुशवाहा, सुजीत मौर्य, पवन कुमार राव, दीपक मौर्य उमेश मौर्य महेंद्र मौर्य अमित मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ मनीष मौर्य जिला बहराइच