उत्तरप्रदेशखीरीमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापार
18 जनवरी को धौरहरा विधायक करेंगे पिंक शॉप का उद्घाटन,
मौजूद रहेंगे बीजेपी के काफी कार्यकर्ता,

ढखेरवा चौराहा खीरी ब्यूरो कार्यालय
ढखेरवा चौराहा में धौरहरा रोड पर स्थित पिंक शॉप नाम से संचालित दुकान अपने मूल जगह से स्थानांतरित हो कर राज बटन स्टोर के ऊपर वाली मंजिल पर चलेगी। दुकान के प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि पुरानी दुकान किराए के मकान में थी, पर अब अपने निजी दुकान पर संचालित होगी। धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी जी 18 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे।
आरके मौर्य