बसपा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती को धुरु जायसवाल ने आपत्ति जनक गालियां देते हुए बम से उड़ाने की दे डाली धमकी।
निघासन-खीरी* निघासन तहसील गेट पर किराने की दुकान चलाने वाला धुरू जायसवाल कोनहा पुरवा निवासी रमेश कुमार से आए दिन बसपा के खिलाफ कहते रहते है। अपसब्द वही 13 तारिक को धूरु जायसवाल ने रमेश कुमार से अपसब्द कहा जब रमेश ने विरोध किया तो रमेश को धूरू जायसवाल ने जाति सूचक गालियां देते हुए बसपा सुप्रीमो मा. मायावती को भी आपत्ति जनक

बसपा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती को धुरु जायसवाल ने आपत्ति जनक गालियां देते हुए बम से उड़ाने की दे डाली धमकी।
*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार के साथ संजय सिंह यादव की रिपोर्ट*
*निघासन-खीरी* निघासन तहसील गेट पर किराने की दुकान चलाने वाला धुरू जायसवाल कोनहा पुरवा निवासी रमेश कुमार से आए दिन बसपा के खिलाफ कहते रहते है। अपसब्द वही 13 तारिक को धूरु जायसवाल ने रमेश कुमार से अपसब्द कहा जब रमेश ने विरोध किया तो रमेश को धूरू जायसवाल ने जाति सूचक गालियां देते हुए बसपा सुप्रीमो मा. मायावती को भी आपत्ति जनक गालियां देते हुए बम से उड़ाने की दे डाली। धमकी जिसपर रमेश कुमार ने निघासन कोतवाली पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर धुरू जायसवाल पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही बहुजन समाज पार्टी के लोगो में भारी आक्रोश अगर नही हुई कार्यवाही तो बहुजन समाज पार्टी के लोग ले सकते है। कोई बड़ा फैसला।