कलक्ट्रेट का डीएम ने किया निरीक्षण, बेहतर कार्य करने का दिया निर्देश
अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यो को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करें सम्पादित : डीएम

कलक्ट्रेट का डीएम ने किया निरीक्षण, बेहतर कार्य करने का दिया निर्देश
-
अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यो को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करें सम्पादित : डीएम
*पत्रावलियों का ससमय एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जाए सुनिश्चित : डीएम*
लखीमपुर खीरी 25 सितंबर। कलेक्ट्रेट में स्थित शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह के साथ कलक्ट्रेट स्थित के कई विभागों का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रखरखाव आदि की जानकारी ली। साफ सफाई व्यवस्था को और बनाए रखने के साथ ही अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
डीएम ने सोमवार को अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट के जनता दर्शन कक्ष, श्रम विभाग जिला पूर्ति कार्यालय, उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय एवं न्यायालय, संग्रह अनुभाग, भूलेख अनुभाग, सीलिंग अनुभाग, राजस्व अभिलेखागार, शिकायत अनुभाग, आपदा विभाग, संयुक्त कार्यालय सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों में साफ-सफाई, अधिकारियों, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व जीपीएफ पासबुक, शिकायत पंजिका एवं शिकायतों का निस्तारण सहित आवश्यक पत्रावलियों को देखा। निरीक्षण के दौरान नाजिर मो. सलीम को कलेक्ट्रेट परिसर में समुचित मात्रा में अग्निशमन यंत्र लगाए जाने के निर्देश दिए।
डीएम ने सभी पटलों में निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पत्रावलियों का रखरखाव अच्छे से करें। साथ ही फाइल के ऊपर संबंधित पत्रावलियों का ब्योरा अवश्य लिखें। जिससे उन्हें ढूंढने में आसानी हो। उन्होंने विभिन्न पटलों पर कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति कर्तव्यों का ईमानदारी से निष्ठापूर्ण निर्वहन करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी/ नाजिर मो. सलीम सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता रजनीश कुमार पलिया कला