उत्तरप्रदेशखीरीदेश
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : गुड वर्क के लिए डीएम-एसपी को मिली शाबाशी, सम्मानित
एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को भी मिला सम्मान प्रदेश में खीरी रहा प्रथम, जागरूकता कार्यक्रमों के चलते जिले में दुर्घटनाओं से मृत्यु दर में 18 फ़ीसदी की कमी *_लखीमपुर खीरी 28 फरवरी। जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठको, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में *कराये गये कार्यों के फलस्वरूप वर्ष 2023 में विगत वर्ष के सापेक्ष सड़क+ दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 18 फ़ीसदी कमी परिलक्षित होने के परिपेक्ष में खीरी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : गुड वर्क के लिए डीएम-एसपी को मिली शाबाशी, सम्मानित
एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को भी मिला सम्मान
प्रदेश में खीरी रहा प्रथम, जागरूकता कार्यक्रमों के चलते जिले में दुर्घटनाओं से मृत्यु दर में 18 फ़ीसदी की कमी
*_लखीमपुर खीरी 28 फरवरी। जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठको, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में *कराये गये कार्यों के फलस्वरूप वर्ष 2023 में विगत वर्ष के सापेक्ष सड़क+ दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 18 फ़ीसदी कमी परिलक्षित होने के परिपेक्ष में खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद *साहा, एआरटीओ आलोक कुमार व अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी अनिल कुमार यादव को प्रदेश स्तर पर अव्वल आने पर किया गया सम्मानित_*