नाली जाम सड़क पर बह रहा गंदा पानी उच्चाधिकारी नही ले रहे संज्ञान फैल रही बीमारियां

नाली जाम सड़क पर बह रहा गंदा पानी उच्चाधिकारी नही ले रहे संज्ञान फैल रही बीमारियां
बनवीरपुर गांव में मुख्य मार्ग पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार गांव के प्रधान से लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। गांव के लोगों में नाराजगी है। गांव के लोगों का कहना है कि नाली जाम सफाई कर्मी कभी इस मोहल्ले में आता नहीं है वक्त रहते अगर नाली साफ हो गई होती तो आज गंदगी नहीं होती होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गंदा पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों का कहना है। कि एक माह से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। गंदा पानी सड़क पर बहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। इस मार्ग से बच्चे व बुजुर्ग बिजली के लगे खंभे को पकड़कर निकलते हैं। नाली के पानी में अक्सर फिसलकर गिरने से चोटिल हो जाते हैं। नाली का पानी काफी दिनों से सड़क पर बहने के कारण कहीं-कहीं गड्ढ़ा भी हो गया है।
रिपोर्ट आर जे संतोष निघासन खीरी