ओडिशा में गिरफ्तार DRDO अधिकारी का खुलासा, पाकिस्तान के साथ-साथ आंघ्रप्रदेश से भी जुड़े हैं तार
ओडिशा में गिरफ्तार DRDO अधिकारी का खुलासा, पाकिस्तान के साथ-साथ आंघ्रप्रदेश से भी जुड़े हैं तार

ओडिशा में गिरफ्तार DRDO अधिकारी का खुलासा, पाकिस्तान के साथ-साथ आंघ्रप्रदेश से भी जुड़े हैं तार
(प्रसार संपादक शेखर गुप्ता)
ओडिशा में बालेश्वर की SP सागरिका नाथ ने सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन के जरिए पकड़े गए ITR के टेलीमेट्री विभाग में वरिष्ठ टेक्नीशियन अधिकारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने बालेश्वर पुलिस के सामने रिमांड के दौरान एक और बड़ा खुलासा किया है, उसने बताया है कि उसके लिंक यानी कि संबंध सिर्फ पाकिस्तान से नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश से भी जुड़े हुए हैं।
बता दें कि पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद 4 दिन के लिए आरोपित अधिकारी को रिमांड पर लेकर जांच कर रही है, जहां पूछताछ के दौरान कई अन्य बड़े खुलासे होने के आसार हैं।
आंध्रप्रदेश इंटेलिजेंस टीम पहुंची बालेश्वर
इधर आरोपित के तार आंध्रप्रदेश से जुड़े होने के कारण आंध्रप्रदेश इंटेलिजेंस टीम तथा एयर फोर्स टीम उक्त घटना की जांच के लिए बालेश्वर पहुंच गई है तथा बालेश्वर की पुलिस के साथ मिलकर घटना की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आईटीआर के इस वरिष्ठ अधिकारी पर पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहने वाली एक महिला को मिसाइलों के परीक्षण की गुप्त सूचनाएं तथा चांदीपुर जैसे महत्वपूर्ण स्थान की कई गुप्त सूचनाओं को भेजने का आरोप है।
एसपी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसियों की भी सहायता ली जाएगी, क्योंकि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा एक अहम मुद्दा है।
आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप जप्त
यहां उल्लेखनीय है कि चंद दिनों पहले बालेश्वर चांदीपुर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के अंतर्गत आने वाले आईटीआर अंतरिम परीक्षण परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है तथा इसका मोबाइल फोन और लैपटॉप दोनों जब्त किये गये हैं।
बंदूक की गोली से लेकर मिसाइलों के होते हैं परीक्षण
इसके अलावा बालेश्वर के चांदीपुर में डीआरडीओ के अंतर्गत आने वाले आइटीआर और पी एक्स ई के कार्यालय हैं। आए दिन यहां बंदूक की छोटी-छोटी गोलियों से लेकर तोप के गोलों और चांदीपुर से पृथ्वी ,ब्रह्मोस, नाग ,आकाश जैसे मिसाइलों के परीक्षण होते रहते हैं।