अग्यात कारणों के चलते अधेड़ ने फासी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला
मैलानी थाना क्षेत्र के निकट वर्ती गांव खुटार रोड पर पडने वाले गाव तौले पुर ( गाडी घाट के निकट ) रहने वाले जोगेन्द्र पुत्र अर्जुन लाल उम्र लगभग 40वर्ष ने अग्यात कारणों के चलते अपने घर मे खडे आम के पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के समय मृतक की पत्नी बसंती जानवरों के लिए

अग्यात कारणों के चलते अधेड़ ने फासी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला
*लखीमपुर खीरी मैलानी*
संवाददाता एम डी शाहिद लखीमपुर खारी
मैलानी थाना क्षेत्र के निकट वर्ती गांव खुटार रोड पर पडने वाले गाव तौले पुर ( गाडी घाट के निकट ) रहने वाले जोगेन्द्र पुत्र अर्जुन लाल उम्र लगभग 40वर्ष ने अग्यात कारणों के चलते अपने घर मे खडे आम के पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के समय मृतक की पत्नी बसंती जानवरों के लिए चारा लेने गयी थी तथा पुत्री करिश्मा कोचिंग पढने गयी थी मृतक के दो पुत्र रोहित व दीपक बाहर रह कर मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं मृतक की पत्नी बसंती ने बताया कि उसका पति जोगेन्द्र शराब का आदी था तथा मेहनत मजदूरी करता था घटना की सूचना मैलानी थाने के उप निरीक्षक प्रेम चन्द्र हमराह पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी जांच पड़ताल मे जुटे हुए थे घटना की सूचना पाकर आस पास के लोग भी घटना पर पहुच गये घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था
वाइट मृतक की पत्नी बसंती