श्री राम लीला मेला में कार्यक्रमों की श्रंखला में दुर्गा जागरण का हुआ आयोजन।
निघासन-खीरी।* नगर पंचायत निघासन में झंडी रोड पर स्थित नंदीश्वर बाबा स्थान पर चल रहे श्री रामलीला मेला में किशन जागरण पार्टी के द्वारा रात्रि में सुंदर और मनमोहक झांकियां के साथ भजन पेश किया गया, जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर होकर भजनों पर जमकर थिरके। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से शुरू

श्री राम लीला मेला में कार्यक्रमों की श्रंखला में दुर्गा जागरण का हुआ आयोजन।
निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट
*निघासन-खीरी।*
नगर पंचायत निघासन में झंडी रोड पर स्थित नंदीश्वर बाबा स्थान पर चल रहे श्री रामलीला मेला में किशन जागरण पार्टी के द्वारा रात्रि में सुंदर और मनमोहक झांकियां के साथ भजन पेश किया गया, जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर होकर भजनों पर जमकर थिरके। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से शुरू हुआ, उसके बाद राधा, कृष्ण, भगवान शंकर, दुर्गामाता, गणेश, लक्ष्मी, भारत माता, काली माता, कृष्ण सुदामा आदि की झांकियां दिखाकर पंडाल में मौजूद श्रोताओं का मनमोह लिया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विनोद लोधी,निघासन बिजली विभाग के अधिशाषी अधिकारी विमल गौतम, दिनेश दीक्षित,विकास गुप्ता आदि को मेला कमेटी कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा ने तिलक चंदन कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता अंशुल दीक्षित, बरोठा प्रधान प्रतिनिधि चंद्रहास, आशू गुप्ता, आरके चौहान, नंदकिशोर आर्या, समेत हजारों की संख्या में इलाके के श्रोता मौजूद रहे।